प्रधान जी के दावे-वादे:गाजीपुर ब्लॉक की सोनहुलिया उर्फ ​​बकुलियापुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

Dec 25, 2025 - 16:00
 0
प्रधान जी के दावे-वादे:गाजीपुर ब्लॉक की सोनहुलिया उर्फ ​​बकुलियापुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता गाजीपुर जिले के गाजीपुर ब्लॉक की सोनहुलिया उर्फ ​​बकुलियापुर पंचायत के प्रधान मेनका यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम सभा सोनहुलिया उर्फ़ बकुलियापुर के प्रधान प्रतिनिधि फौजीदार यादव बोल रहा हूँ। हमने अपने ग्राम सभा में अपने प्राइमरी स्कूल पर टाइल्स लगवाने का कार्य करवाया। अपने गाँव में 400-500 मीटर सीसी रोड बनवाया, 300-400 मीटर नाली बनवाई। इसके बाद शौचालय का कार्य करवाया। ओडीएफ अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी कई कार्य करवाए। और आगे भी, हमारे गाँव में पुराने समय के जो कुएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े थे, उनका भी जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हमने करवाया है। हम आगे भी ऐसे कार्य करवाते रहेंगे। अगर ग्राम सभा के लोग हमें अपने कार्यों को देखकर फिर से मौका देते हैं, तो हम आगे भी विकास कार्य जारी रखेंगे। हमने कुछ वृद्धा पेंशन और कुछ विकलांग पेंशन भी बनवाने का कार्य किया है। हमने 28 आवास भी स्वीकृत करवाए हैं और 10-15 नए आवासों की सूची भी स्वीकृत करवाई है। हमारी यह भी कोशिश है कि 20-25 और लोगों को आवास मिलें। हमारे चक्जीवधर गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक अलग बजट आने वाला है, जिसकी कार्ययोजना हमने बनाकर दे दी है, जिसमें 15 स्ट्रीट लाइट, 20 आवास, 500 मीटर नाली और सीसी रोड भी शामिल हैं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0