दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के बलरामपुर ब्लॉक की सेखुई कलां पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शब्बीर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शब्बीर ग्राम पंचायत सेखुईकला, विकासखंड बलरामपुर जनपद का हूं मै राज्य और केंद्र सरकार की जो योजनाएँ ग्राम पंचायत में लागू होती हैं, उन्हें जनता तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। सरकार के बजट के अनुसार, चाहे वह राज्य सरकार का बजट हो या केंद्र सरकार का, जैसे सी.सी. सड़क, नाली, खड़ंजा - बजट के अनुसार हम सब विकास कार्य कराते रहते हैं। जहां तक आंगनबाड़ी की बात है, पहले हमारे यहां एक मिनी आंगनबाड़ी था, लेकिन अब राज्य और केंद्र सरकार के बजट के अनुसार दो-दो आंगनबाड़ी सेंटर बनने का कार्य शुरू हो रहा है, एक चालू है और एक चालू होने वाला है। नाली की समस्याओं को देखते हुए, जहां ग्राम पंचायत में पानी की ज्यादा दिक्कत होती है, वहां नाली की सुविधा की गई है, सी.सी. सड़क की सुविधा की गई है, खड़ंजा निर्माण की सुविधा की गई है, और जहां इंटरलॉकिंग लगने लायक है, वहां इंटरलॉकिंग लगवाई गई है। सरकार का उद्देश्य यही रहता है कि ग्राम पंचायत को बजट दिया जाए, जिससे विकास कार्य कराए जा सकें। हम सभी इस पर पूरा जोर लगाकर विकास कार्य कराते रहते हैं, यह ध्यान रखते हुए कि कोई विवाद न पैदा हो और विकास कार्य आगे बढ़ते रहें। ग्राम पंचायत चुनाव में हमारे छह महीने बचे हुए हैं। यदि जनता हमें पुनः सेवा करने का अवसर देती है, तो जो विकास कार्य हमारे अधूरे रह गए हैं, उन्हें हम पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं