प्रधान जी के दावे-वादे:बागपत ब्लॉक की सुल्तानपुर हटाना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

Dec 19, 2025 - 13:00
 0
प्रधान जी के दावे-वादे:बागपत ब्लॉक की सुल्तानपुर हटाना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता बागपत जिले के बागपत ब्लॉक की सुल्तानपुर हटाना पंचायत के प्रधान सचिन कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार। मैं ग्राम प्रधान सचिन। मेरी ग्राम पंचायत का नाम सुल्तानपुर हटाना, बागपत है। मैं 2021 से प्रधान पद पर नियुक्त हूं। और हमारे सुल्तानपुर हटाना गांव में बहुत से ऐसे काम हुए जो आज तक 70 सालों से नहीं हुए थे। एक सबसे पहला काम था शमशान घाट का। हमारा गांव जब से स्थापित हुआ है, तब से ही हमारे गांव में शमशान घाट नहीं था। अबकी बार मैंने और हमारे पूरे गांव वालों ने प्रयास करके शमशान घाट का निर्माण किया है। और हमारे गांव में एक चौपाल थी जो 70-80 सालों से वैसी ही थी, हमारे बुजुर्गों ने बनवाई थी। अब जाकर उसका माननीय मंत्री जी ने फंड दिया, तब जाकर हमने उसका सौंदर्यीकरण करवाया। स्कूल में हमने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए छह शौचालय और स्नानघर बनवाए हैं। बच्चों के लिए स्कूल का सौंदर्यीकरण करवाया गया है, जिसमें पूरा स्कूल सुंदर बनाया गया है। और हमने अपनी ग्राम पंचायत को सुधारने के लिए दो कमरे और सारी चीजें बनाई हैं। दो सबसे महत्वपूर्ण जोहड़ थे हमारे गांव में, जिनकी हमने खुदाई करवाकर सारा सौंदर्यीकरण करवाया है। जो मुझे आगे फिर भविष्य में मौका मिला, तो सबसे पहले शिक्षा पर जोर रहेगा। हमारे स्कूल में बहुत सी जगह है जिसमें दो-तीन कमरे बने हैं और उसमें और बच्चे ज्यादा आए और शिक्षा के प्रति और प्रेरित हों। सुल्तानपुर हटाना की सभी खबरें देखने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0