दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के महाराजगंज ब्लॉक की रुधौली भाऊचक पंचायत के प्रधान अमरजीत, ग्राम प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं ग्राम सभा रुधौली भावचक का ग्राम प्रधान हूँ। हमारी प्राथमिकता हमारे ग्राम सभा में संपर्क मार्गों को जोड़ना है। हमारे क्षेत्र में कई कार्य ऐसे अधूरे पड़े थे, जो पिछले 20 वर्षों में भी पूरे नहीं हो पाए थे। उन पर मैंने इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया। वृद्धा और विधवा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत, मैंने अधिकतम लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया। ग्राम सभा में जो भी अन्य अधूरे कार्य थे, जैसे गारासी सेंटर का निर्माण करवाया, डिशंसलेट भी बनवाया। हमारे यहाँ जो प्राथमिक विद्यालय था, उसे मैंने सुदृढ़ रूप से तैयार करवाया। आज हमारे ग्राम के बच्चे वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपनी परीक्षाएँ दे रहे हैं। और जो कार्य 20 वर्षों में पूर्ण नहीं हो पाए थे, उन्हें तो मैंने पूरा किया ही है। यदि ग्राम की जनता जनार्दन मुझे भविष्य में पुनः अवसर प्रदान करती है, तो मैं शेष सभी कार्य भी जहाँ तक संभव होगा, पूरे करके दिखाऊँगा।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं