प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में रविवार शाम एक तबेले में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबेला पीपल गांव तिराहे के समीप स्थित था, जहां गाय-भैंसों को बांधा जाता था। आग छप्पर और भूसे से शुरू हुई। इसने देखते ही देखते पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह जल गईं। एक बाइक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई। दमकल विभाग की समय पर पहुंची टीम ने बड़े नुकसान को टाल दिया। सभी पशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम आग के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या चिंगारी से आग लगने की संभावना बताई जा रही है।