प्रयागराज के शिक्षकों ने PM को भेजा ज्ञापन:कहा, स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों पर न हो TET की अनिवार्यता

Sep 15, 2025 - 18:00
 0
प्रयागराज के शिक्षकों ने PM को भेजा ज्ञापन:कहा, स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों पर न हो TET की अनिवार्यता
TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के विरोध शिक्षकों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। शिक्षकों ने कहा, पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया कि शीघ्र पुनर्विचार याचिका दायर करके सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में संशोधन कराया जाए क्योंकि 2010 से पूर्व टीईटी नहीं था इसलिए पूर्व के शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता न्यायोचित नहीं है। प्रदेश महामंत्री दिनेश वर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अजीत सिंह, गोपेश पाल, नवनीत यादव, संत लाल दिनकर, दिनेश राव, सिया राम गुप्ता, रमाकांत सिंह, रामकृष्ण केसरवानी, ममता गुप्ता, प्रवीण सिंह, रश्मि सिंह,जय प्रकाश यादव, दया शंकर गुप्ता, अमर जीत पटेल, अजब सिंह आदि रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0