प्रयागराज जमीन विवाद में परिवार पर हमला:पीड़ित बोला-थाना पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

Sep 22, 2025 - 03:00
 0
प्रयागराज जमीन विवाद में परिवार पर हमला:पीड़ित बोला-थाना पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
प्रयागराज गंगानगर के सैदाबाद में जमीन के विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कोर्ट से स्थगन आदेश मिलने और पुलिस-प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित बजरंगी लाल के मुताबिक उन्होंने अराजी नंबर 55 की जमीन ब्रजलाल से बैनामा के जरिए खरीदी थी। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन तहसील स्तर पर वह आपत्ति खारिज हो गई और दाखिल-खारिज की कार्यवाही पूरी कर नाम दर्ज कर दिया गया। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां से जमीन पर कब्जा रोकने का स्थगन आदेश मिला। आदेश थाना पुलिस को भी दिया गया। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक दरोगा को भेजकर चेतावनी दी गई। कुछ दिन बाद विपक्षी पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आ धमके और शहर में रिक्शा चला रहे बजरंगी लाल के परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि उनकी पत्नी और बेटी को मारा-पीटा गया और यहां तक कि दांत भी काटा गया। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को लिखित शिकायत दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0