प्रयागराज में कार ने बाइक रौंदी, हंगामा:दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, झूंसी में सड़क हादसे में दो जख्मी

May 26, 2025 - 03:00
 0
प्रयागराज में कार ने बाइक रौंदी, हंगामा:दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, झूंसी में सड़क हादसे में दो जख्मी
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रविवार की रात जमकर हंगामा हुआ। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम में शादाब चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद कार सवार भागने लगे तो शोर मचा। इसके बाद स्थानीय लोगों को दौड़ाकर कर कार को रोक लिया। कार में तोड़फोड़ से हंगामा मच गया। हालांकि पुलिस ने पहुंच मामला संभाला। हादसे में जख्मी हुए सूजर और सुफियान को एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस का कहना है कि कार सवार भाग गए। कार को कब्जे में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। दूसरी घटना में झूंसी में एक कार ने कई बाइकों में टक्कर मार दी। कार पर पुलिस लिखा हुआ था। हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। टक्कर लगने की वजह से अफरातफरी का आलम रहा। झूंसी पुल पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने पहुंच मामला संभाला। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0