प्रयागराज में तेज हवाओं से गिरा पंडाल:कोई हताहत नहीं, पूजा पंडाल का 70 फीट ऊंचा बना था गेट

Sep 27, 2025 - 12:00
 0
प्रयागराज में तेज हवाओं से गिरा पंडाल:कोई हताहत नहीं, पूजा पंडाल का 70 फीट ऊंचा बना था गेट
प्रयागराज में शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे तेज हवाएं चक्रवात में बदल गईं। इस दौरान हवा की गति का अनुमान करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे आंकी गई है। चक्रवात संग हुई बारिश के दौरान कई रामलीला के मंचन में बाधा आई। कटरा स्थित समया माई मंदिर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल का करीब 70 फीट ऊंचा गेट एक मकान पर गिर गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में गेट के नीचे दबने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। वहीं साउथ मलाका बारवारी का गेट तेज हवाओं से टेढ़ा हो गया। कई पूजा पंडालों में लगे पर्दे, मैटिंग उड़ गई। सड़कों पर लगे ग्लोसाइन बोर्ड और दर्जनों अस्थायी गेट क्षतिग्रस्त हो गए। रात करीब पौने दस बजे उमस भरी गर्मी के बीच अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। थोड़ी देर में तेज रफ्तार हवाएं धूल भरी आंधी फिर चक्रवात में बदल गई। कई स्थानों पर चक्रवात प्रभावी तो रहा तो कहीं कहीं हवाओं की गति कुछ देर के लिए तेज रही। कटरा निवासी कर अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया के मुताबिक कटरा समया माई मंदिर पूजा पंडाल के बाहर बना करीब 70 फीट ऊंचा गेट तेज आंधी फिर चक्रवात के दौरान उनके भाई विवेक भदौरिया के मकान पर गिर गया। उन्होंने बताया कि घर में भाई की पत्नी शालिनी और उनका बेटा भव्य सिंह थे। शोर-गुल मचा तो मोहल्लों वालों के साथ उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान बारिश होने लगी और टूटा गेट और तेज हवा से टूटे बिजली के लटक रहे तार खतरा बने थे। बाद में बिजली गुल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ बिजली पवन कुमार ने बिजली आपूर्ति ठप करा कर राहत कार्य शुरू कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0