प्रयागराज में पिकनिक स्पॉट बनेगा नवल राय तालाब:ओपन एयर जिम और सेल्फी प्वाइंट का होगा निर्माण

Sep 13, 2025 - 03:00
 0
प्रयागराज में पिकनिक स्पॉट बनेगा नवल राय तालाब:ओपन एयर जिम और सेल्फी प्वाइंट का होगा निर्माण
प्रयागराज में पिकनिक स्पॉट्स की सूची में जल्द ही एक नया नाम जुड़ने वाला है। नगर निगम ने कीडगंज स्थित नवल राय तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नवल राय तालाब होगा नया पिकनिक स्थल नगर निगम की इस अनूठी पहल में तालाब को पूरी तरह नया रूप दिया जाएगा। तालाब के चारों ओर 1.80 एकड़ की बाउंड्री बनाई जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाएंगे और व्यायाम प्रेमियों के लिए ओपन एयर जिम भी तैयार होगा। सौंदर्यीकरण और सुरक्षा पर जोर तालाब के चारों ओर छायादार और शोभाकार पौधे लगाए जाएंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ हरियाली भी बनी रहे। मुख्य गेट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड तैनात किए जाएंगे और उनके ठहरने के लिए गार्ड रूम बनाया जाएगा। जीर्णोद्धार की तैयारी महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि तालाब में फैली जलकुंभी को जल्द साफ कराया जाएगा। इसके बाद जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। उनका कहना है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद नवल राय तालाब शहर के चुनिंदा पिकनिक स्पॉट्स में शुमार होगा। प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स में शामिल होगा अभी तक प्रयागराज के प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स में आजाद पार्क, महर्षि भरद्वाज पार्क, हाथी पार्क, मिंटो पार्क और सरस्वती घाट शामिल हैं। अब नवल राय तालाब भी इस सूची में जुड़कर पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0