प्रयागराज में मेजर जनरल अमित सिंह ने संभाला पदभार:जनरल ऑफिसर कमांडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे

Sep 15, 2025 - 21:00
 0
प्रयागराज में मेजर जनरल अमित सिंह ने संभाला पदभार:जनरल ऑफिसर कमांडिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे
प्रयागराज न्यू मिलिट्री स्टेशन में सोमवार को एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई। मेजर जनरल अमित सिंह सोहल, वीएसएम ने पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला। एक औपचारिक समारोह में मेजर जनरल राजेश भट ने उन्हें कमान सौंपी। मेजर जनरल भट अब दिल्ली में इंजीनियर-इन-चीफ़ ब्रांच में डायरेक्टर जनरल कॉम्बैट इंजीनियर के पद पर कार्यभार संभालेंगे। मेजर जनरल सोहल का सैन्य करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्हें दिसंबर 1990 में कॉर्ब्स ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन मिला था। अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल पदों पर कार्य किया। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना की परिचालनिक क्षमता में वृद्धि हुई। नए पदभार के साथ मेजर जनरल सोहल ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया की क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। साथ ही स्थानीय सैन्य बलों और नागरिक समाज के बीच समन्वय बनाते हुए क्षेत्र के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0