प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र स्थित अंदावा में तैनात एक सरकारी शिक्षक और उनकी पत्नी पर 73 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। नवाबगंज निवासी सत्यम द्विवेदी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शिक्षक जय सिंह यादव और उनकी पत्नी संगीता यादव ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपए कैश और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से लिए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो दंपत्ति ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि जय सिंह और उनकी पत्नी ने सत्यम को बलात्कार या हत्या जैसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी और जान से मारने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी कई लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है और अपनी सरकारी नौकरी का रौब दिखाकर लोगों को झांसा देता रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वित्तीय लेन-देन और आरोपों की पूरी जांच की जाएगी।