प्रयागराज में पिछले कई दिनों से जारी ठंड ने मंगलवार को इस सीजन का सबसे कड़ा रूप दिखाया। रात से ही शहर में घना कोहरा छाया रहा और मंगलवार को दिसंबर महीने का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 8°C तक पहुंच गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है, जबकि अधिकतम तापमान 18°C दर्ज किया गया। पिछले दो दिनों से लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण गलन काफी बढ़ गई है। शाम होते ही शहर में घना कोहरा छा जा रहा है। बीते पांच दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है और मंगलवार को विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि पिछले दो दिनों से रात में कोहरा और दिन में हल्की धुंध देखी जा रही है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है। ठंडी हवाओं के कारण सड़कों पर चलने वाला हर व्यक्ति ठिठुरता नजर आया। अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए लोग किसी तरह ठंड से बचाव करते दिखे। घने कोहरे और धुंध के कारण शहर की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार को शहर का औसत AQI 259 रिकॉर्ड किया गया। तेलियरगंज स्थित एमएनएनआईटी लाइव मॉनिटरिंग में AQI 260 दर्ज हुआ, जबकि झूंसी में स्थिति सबसे खराब रही, जहां AQI 288 तक पहुंच गया। सिविल लाइन और अशोक नगर क्षेत्र में AQI 250, कटरा में 260 और नैनी क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी रही AQI 260 रहा। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। अगर पिछले पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12°C और अधिकतम 22°C रहा। शनिवार को न्यूनतम 11°C और अधिकतम 23°C, रविवार को न्यूनतम 10°C और अधिकतम 22°C, सोमवार को न्यूनतम 9°C और अधिकतम 18°C दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 8°C और अधिकतम 18°C पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम हैं और आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है।