प्रयागराज में हत्या का खुलासा:सरायइनायत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ईंट बरामद

Aug 1, 2025 - 18:00
 0
प्रयागराज में हत्या का खुलासा:सरायइनायत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ईंट बरामद
सरायइनायत पुलिस ने हत्या की वारदात का सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज और गंगानगर जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई। घटना 29 जुलाई 2025 को थाना सरायइनायत क्षेत्र के ग्राम रामापुर में हुई थी। गुलाब वनवासी पुत्र फौजदार वनवासी, रिंग रोड स्थित कान्हा मोटर पार्किंग के पास घायल अवस्था में मिले थे। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी बनी कोटवां भेजा। वहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने आरोपी शिवजीत उर्फ भेड़ा यादव पुत्र जियाराम यादव निवासी रामापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने गुलाब वनवासी पर ईंट से हमला किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट को घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया। इस खुलासे में उपनिरीक्षक अजीत कुमार गुप्ता, नीरज यादव, शुभम शर्मा, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार पांडेय, कांस्टेबल अरुण कुमार और विनय सिंह की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक वारदात की गुत्थी सुलझ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0