बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जाटवपुरा में शनिवार सुबह दो भाइयों पर हमला हुआ। हमलावरों ने ईंट और डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना 19 मई के एक विवाद से जुड़ी है। घायल सोनू सागर ने बताया कि उस दिन उसके बेटे दीपांश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज है। आरोपी पक्ष समझौते का दबाव बना रहा था। समझौते से इनकार करने पर शनिवार सुबह यह हमला हुआ। हमलावरों में मोहल्ले के कल्लू पुत्र बबलू, नन्नू, अभय और संतोष शामिल थे। इन्होंने विक्की सागर और सोनू सागर पर हमला किया। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रेमनगर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सोनू और विक्की ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।