प्रेम में धोखा और धमकी मिलने पर युवती ने जान दी

Apr 30, 2025 - 05:00
 0
प्रेम में धोखा और धमकी मिलने पर युवती ने जान दी
बलरामपुर | रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिजन महुआ बीनने गए थे। युवती ने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में युवती ने पवन कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पवन की उम्र 22 साल है। वह ग्राम आबादी का रहने वाला है। युवती और पवन के बीच प्रेम संबंध थे। युवती ने जब शादी की बात की, तो पवन ने इनकार कर दिया। उसने युवती को किसी और से शादी न करने की धमकी भी दी थी। इससे युवती मानसिक रूप से टूट गई थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद पवन कुमार सिंह को 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0