लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात 8 बजे की है। प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अफनान अपनी प्लॉटिंग साइट से घर लौट रहे थे। औरंगाबाद खालसा में उनके घर के बाहर मोहसिन, फैजान और राजा ने अपनी गाड़ी खड़ी कर रास्ता रोक दिया। तीनों आरोपी स्वर्गीय मुजीब अली के पुत्र हैं। अफनान के विरोध करने पर तीनों भाइयों ने उनके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद तीनों ने मिलकर अफनान की पिटाई कर दी। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। फिर आशियाना थाने में तीनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।