फतेहपुर के होटल में आग:तीन लाख का सामान जला, पड़ोस की दो दुकानें भी खाक, जानबूझकर आग लगाने का आरोप

Jun 10, 2025 - 18:00
 0
फतेहपुर के होटल में आग:तीन लाख का सामान जला, पड़ोस की दो दुकानें भी खाक, जानबूझकर आग लगाने का आरोप
फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सूपा गांव में एक होटल में अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग से बड़ा नुकसान हुआ है। होटल मालिक महबूब शाह के मुताबिक उन्होंने नहर के किनारे दो लाख रुपए खर्च करके होटल बनवाया था। 9-10 जनवरी की रात को किसी ने होटल में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस की दो दुकानें भी चपेट में आ गईं। होटल में रखा 2 लाख 25 हजार का सामान जल गया। पड़ोसी दुकानदार नाजिम और निसार की दुकानों में भी एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग लगाने वालों पर हो कार्रवाई ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। महबूब शाह ने बताया कि इस होटल से होने वाली कमाई से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0