फतेहपुर में ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत:बाइक बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, गंभीर घायल ने तोड़ा दम

Dec 20, 2025 - 16:00
 0
फतेहपुर में ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत:बाइक बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, गंभीर घायल ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक ई-रिक्शा के अचानक ब्रेक लगाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक ई-रिक्शा से उछलकर सड़क पर गिर गया और ई-रिक्शा उसके ऊपर पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना शनिवार को जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज मोड़ पर हुई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आसिफ पुत्र स्व. कलीम, निवासी गाजीपुर थाना कस्बा के रूप में हुई है। आसिफ अपने गांव के ई-रिक्शा चालक रियान पुत्र असलम के साथ शहर आया था। पुलिस के अनुसार, बाकरगंज मोड़ पर ई-रिक्शा के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। बाइक को बचाने के लिए ई-रिक्शा चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए। इसी दौरान आसिफ ई-रिक्शा से उछलकर सड़क पर जा गिरा और ई-रिक्शा उसके ऊपर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आसिफ को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि यह हादसा बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ। ई-रिक्शा में बैठा युवक ई-रिक्शा पलटने से दबकर घायल हो गया था, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0