फतेहपुर में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा पर िदया जोर

May 8, 2025 - 05:00
 0
फतेहपुर में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा पर िदया जोर
भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत मध्य विद्यालय फतेहपुर में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस संगोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सचिव एवं शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख एजेंडों में स्कूल रुवर कार्यक्रम की समीक्षा, निल्प सर्वे, वर्गवार कोटिवार नामांकन की स्थिति, अपर आईडी से संबंधित जानकारी, अप्रैल माह के प्रयास कार्यक्रम का मासिक प्रतिवेदन, ई-विद्यावाहिनी में छात्र उपस्थिति और शिक्षक उपस्थिति की अद्यतन जानकारी शामिल रही। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी, प्रतिदिन एसएमएस भेजने की प्रक्रिया, सोशल ऑडिट अनुपालन रिपोर्ट, रेल प्रोजेक्ट की प्रगति, इको क्लब की क्रियाशीलता, पोषण वाटिका की स्थिति और प्रत्येक माह की 25 तारीख को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। शिक्षकों को स्कूल में साफ-सफाई, सामूहिक प्रार्थना, योग, प्राणायाम, एमडीएम कर्मियों द्वारा एप्रोन का प्रयोग और छात्रों के सुलेख को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए। सभी उपस्थित शिक्षकों ने इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण रूप से अमल करने का संकल्प लिया और गुणवत्ता शिक्षा के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0