फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मारपीट और धमकियों से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनपुर मजरे रामपुर निवासी मृतक अनूप सिंह के चाचा सोहनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 नवंबर की रात अनूप ने खुदकुशी की। सोहनलाल के अनुसार, मार्च 2025 में गांव के ही एक व्यक्ति ने अनूप से शराब ठेका दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए लिए थे। पैसे मांगने पर पीटा सोहनलाल ने अपनी तहरीर में आगे बताया कि 10 नवंबर को शाम लगभग 3:30 बजे जब अनूप ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों और घूंसों-लातों से पीटा। साथ ही, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सोहनलाल का दावा है कि इस मारपीट और धमकियों से परेशान होकर अनूप ने घर जाकर फांसी लगा ली। सोहनलाल ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।