फतेहपुर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' रैली का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर से पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित व सशक्त करने के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था। शुक्रवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू हुई इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने 2.5 किलोमीटर की दूरी तय की। पहले 2 तस्वीरें देखिए... एसपी ने 'रन फॉर यूनिटी' को स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि सुबह दौड़ लगाने से शरीर फिट रहता है और बीमारियां दूर रहती हैं। यह आयोजन जिले के सभी थानों में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी लाइन, सीओ सिटी गौरव शर्मा, थरियांव डीएसपी, खागा डीएसपी ब्रज मोहन राय, बिंदकी डीएसपी प्रगीता यादव सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और रिक्रूट आरक्षी मौजूद रहे। जनपद फतेहपुर के प्रत्येक थाने पर भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्ण ऊर्जा के साथ इसमें भाग लिया, जिससे राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित हो सके।