फतेहपुर| फतेहपुर प्रखंड के शैक्षणिक क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संकुल स्तरीय विज्ञान एवं संस्कृति बोध विषयक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फतेहपुर संकुल के चार विद्यालय फतेहपुर, नाला, खागा एवं हड़तोपा से लगभग 60 भैया-बहनों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं एवं प्रतियोगिता की भावना से प्रतिभाग करने का संदेश दिया। विज्ञान बाल वर्ग में प्रथम फतेहपुर, द्वितीय खागा, तृतीय हड़तोपा, विज्ञान शिशु वर्ग में प्रथम नाला, द्वितीय हड़तोपा व तृतीय खागा, संस्कृति बोध में प्रथम खागा, द्वितीय फतेहपुर, तृतीय नाला संस्कृति बोध में प्रथम हड़तोपा द्वितीय खागा, तृतीय फ़तेहपुर रहे।