फर्जी जांच कर कांवड़ियों से वसूली:डीजे परमिशन चेक के नाम पर 500 रुपये मांग रहे थे, तीन आरोपी पकड़े गए

Jul 24, 2025 - 12:00
 0
फर्जी जांच कर कांवड़ियों से वसूली:डीजे परमिशन चेक के नाम पर 500 रुपये मांग रहे थे, तीन आरोपी पकड़े गए
शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान फर्जी तरीके से डीजे परमिशन चेक करने का मामला सामने आया है। थाना कांट क्षेत्र के बलीपुर गांव के पास चार युवक कांवड़ियों से डीजे की परमिशन मांग रहे थे। परमिशन न होने पर वे 500 रुपये की रसीद काटने की कोशिश कर रहे थे। युवकों के गले में आईकार्ड लटका था। वे खुद को सरकारी कर्मचारी बता रहे थे। कांवड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों ने जब उनसे आईकार्ड और परमिशन के बारे में पूछा, तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान एक युवक जो सभासद बताया जा रहा है वह मौके से फरार हो गया। कान पकड़कर मांगी माफी आक्रोशित लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक कान पकड़कर माफी मांगने लगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। कांट थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी जलालाबाद के रहने वाले हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की लापरवाही को भी दर्शाती है। शासन के निर्देश पर पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रही है, लेकिन इन फर्जी जांचकर्ताओं को पकड़ने में स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0