लखनऊ के अहिमामऊ स्थित गोकुल विहार कॉलोनी के निवासी सुरेश चंद्र त्रिपाठी को उनकी कार के नंबर पर कटे कई चालान की जानकारी 18 फरवरी को मिली। चालान में दिख रही कार उनकी नहीं थी। त्रिपाठी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी कार के नंबर का दुरुपयोग किया है। चालान में तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी का उल्लेख है। पीड़ित की कार घर में खड़ी रहती है। चालान की कॉपी में नंबर उनकी गाड़ी का था, लेकिन फोटो में दिख रही कार अलग थी। त्रिपाठी ने आरटीओ में भी इसकी शिकायत की है। थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।