शाहजहांपुर पुलिस ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को सहायक अध्यापक पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। यह मामला वर्ष 2013 का है, जब सिंधौली थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का संपर्क बरेली के मदनपाल से हुआ था। मदनपाल ने पीड़ित को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपए ठग लिए थे। ठगी के बाद आरोपी ने पीड़ित को सहायक अध्यापक पद का एक नियुक्ति पत्र भी दिया। पीड़ित जब बांदा जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के पास यह नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा, तो जांच में वह फर्जी पाया गया। इसके बाद पीड़ित ने सिंधौली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की, जिसमें आरोप सही पाए गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महुआ पाठक चौराहा के पास से आरोपी मदनपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी मदनपाल मूलरूप से बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के खटेली गांव का रहने वाला है और वर्तमान में तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदू पट्टी में रहता है।