आगरा में राज्य कर विभाग में आईटीसी चोरी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। चार फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी की चोरी की गई है। मामले में जांच के बाद लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें संयुक्त आयुक्त राज्य कर अधिकारी संभाग बी गोपाल तिवारी ने लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया-आईटीसी का अनुचित लाभ लेने के लिए कुछ फर्मों का पंजीकरण कराया गया था। इन फर्मों ने बिना वास्तविक आपूर्ति के आईटीसी का दावा किया और राजस्व की क्षति पहुंचाई। फर्जी फर्मों में रीतेश एंटरप्राइजेज, मनीषा एंटरप्राइजेज, सुखमनी ट्रेडर्स और जॉनी ट्रेडर्स शामिल हैं। इन फर्मों के संचालकों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्जी फर्मों के संचालकों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।