फर्रुखाबाद के कासगंज में व्यक्ति की मौत:ट्रेन की चपेट में आने से हादसा, परिवार में मचा कोहराम

Sep 21, 2025 - 15:00
 0
फर्रुखाबाद के कासगंज में व्यक्ति की मौत:ट्रेन की चपेट में आने से हादसा, परिवार में मचा कोहराम
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नीम करोरी में एक दुखद घटना में शिकोहाबाद-कासगंज पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नीम करोरी गांव के निवासी सर्वेश शाक्य मैनपुरी से वापस लौट रहे थे। घटना शनिवार को शाम करीब 6:55 बजे बाबा लक्ष्मण दास रेलवे स्टेशन के पास हुई। सर्वेश ट्रेन से उतरने के लिए डिब्बे के दरवाजे पर पहुंचे। ग्राम भटकुर्री मोड पर पैर फिसलने से वह ट्रेन से गिर पड़े और चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भट्टकुर्री गांव के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। रेलवे विभाग के अविनाश सिंह ने रात 8 बजे कोतवाली मोहम्मदाबाद में मेमो दर्ज कराया। नीम करोली चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्वेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके तीन बच्चे हैं - 13 वर्षीय ओम उर्फ लव, 10 वर्षीय दिव्यांशु उर्फ कन्हैया और 8 वर्षीय पुत्री प्रतिज्ञा। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी माता भगवान श्री और पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0