फर्रुखाबाद के शिव मंदिर में चोरी:27 हजार रुपए और 12 चांदी के सिक्के चोरी, फूल की दुकान से भी नकदी ले गए

Sep 21, 2025 - 12:00
 0
फर्रुखाबाद के शिव मंदिर में चोरी:27 हजार रुपए और 12 चांदी के सिक्के चोरी, फूल की दुकान से भी नकदी ले गए
फर्रुखाबाद के कम्पिल कस्बा स्थित चौकी नाथ शिव मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। शनिवार रात को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी पंडित शिवशरण मिश्रा रामलीला देखने गए थे। वे मंदिर परिसर में बने कमरे में रहते हैं। रविवार सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे का ताला भी टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी से 27 हजार रुपए की नकदी और 12 चांदी के सिक्के ले गए।इसी रात चोरों ने मोहल्ला गंगा टोला में 11 मंजिल मंदिर के पास स्थित एक और दुकान को भी निशाना बनाया। पुलिस कर रही जांच पड़ताल फूल और पूजा सामग्री विक्रेता अनुराग सैनी की दुकान का ताला तोड़कर चोर 2000 रुपये की नकदी चुरा ले गए। दोनों घटनाओं की जानकारी रविवार सुबह पुलिस को दी गई। डायल-112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर गई थी। जांच पड़ताल की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0