फर्रुखाबाद में लगेंगे 3.70 लाख पौधे:डीएम बोले- 2024-25 में लगाए गए पौधों की जांच कर नए पौधे लगाए जाएं

May 27, 2025 - 15:00
 0
फर्रुखाबाद में लगेंगे 3.70 लाख पौधे:डीएम बोले- 2024-25 में लगाए गए पौधों की जांच कर नए पौधे लगाए जाएं
फर्रूखाबाद में वृक्षारोपण, गंगा और पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आयोजित की गई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बैठक की अध्यक्षता की। डीएफओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में 3.70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इनमें से वन विभाग 1.6 लाख पौधे लगाएगा। शेष पौधे 27 विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण जुलाई के पहले सप्ताह में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 20 जून तक गड्ढों की खुदाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि के अनुसार पौधों का चयन किया जाए। साथ ही 2024-25 में लगाए गए पौधों की जांच कर खराब पौधों की जगह नए पौधे लगाने को कहा। गोताखोरों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गंगा समिति की बैठक में नावों, नाविकों और गोताखोरों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। डीपीआरओ और ईओ को गंगा में गिरने वाले नालों का सर्वे करने को कहा गया। गंगा किनारे की ग्राम पंचायतों से प्रमाणपत्र लिया जाएगा कि कोई सीवेज गंगा में नहीं जा रहा है। खनन अधिकारी को पांचाल घाट की सीढ़ियों पर जमा बालू की नीलामी के आदेश दिए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को नोटिस जारी करने को कहा गया। बैठक में डीएफओ, पीडी डीआरडीए और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0