फर्रुखाबाद में रविवार की देर शाम से रात तक हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। शहर में करीब 35 मिनट तक बारिश हुई। वहीं देहात क्षेत्र में यह बारिश लगभग तीन घंटे तक जारी रही। पिछले दो दिनों से शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप था। उमस के कारण लोग परेशान थे। रविवार शाम को आसमान में बादल छाए। देर शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई। कंपिल, कायमगंज, नवाबगंज, सिवारा, इकलहरा, राजेपुर और शमशाबाद में लंबे समय तक बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलीं। शहर के अंगूरी बाग सहित कई मोहल्लों में जल भराव की स्थिति बन गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। कायमगंज तहसील क्षेत्र के कई गांवों में देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही बिजली कटौती से लोग परेशान थे। गर्मी और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। बच्चों की स्थिति भी खराब थी। बारिश ने सभी को राहत प्रदान की।