प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र से पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी औरंगजेब को गिरफ्तार किया है। मलाक हरहर के पास से पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के पुत्र औरंगजेब के रूप में हुई है। वह ग्राम रूदापुर का रहने वाला है। 11 मार्च को आरोपी ने अपने साथियों के साथ श्रृंगारपुर के एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की। लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार औरंगजेब का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान मामले में उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां कम होंगी।