फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार युवकों ने एक मकान पर पथराव और फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। हमले के दौरान मकान के शीशे चकनाचूर हो गए और काफी नुकसान हुआ। पथराव और फायरिंग की चपेट में आने से मकान की छत पर बना जिम भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिम में लगे उपकरणों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना के समय मकान के अंदर कोई व्यक्ति बाहर नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना मकान पर हुए इस हमले की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में कार सवार युवकों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। मकान मालिक ने दी तहरीर मकान मालिक आकाश यादव ने इस घटना को लेकर शिकोहाबाद थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर उनके मकान को निशाना बनाया गया और फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आकाश यादव की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।