फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित गिर्राज फिलिंग पंप पर दो कर्मचारियों की सोते समय मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब दोनों युवक नहीं जागे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान इटावा जनपद के बेतपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव निवासी सागर पुत्र जड़ेंल सिंह (26 वर्ष) और मोहित पुत्र राजेंद्र (27 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक गिर्राज फिलिंग पंप पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, दोनों कर्मचारी रात में काम खत्म करने के बाद पेट्रोल पंप परिसर में ही सो गए थे। सुबह काफी देर तक जब वे नहीं उठे, तो अन्य कर्मचारियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरी ने बताया कि जिस कमरे में युवक सोए थे, उसमें जनरेटर चल रहा था। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत होने की आशंका है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।