फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक बाइक सवार से लूट की घटना सामने आई है। टाट वाले मंदिर के पास बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सोनू दुर्गा नगर का रहने वाला है। वह पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट तक नहीं थी और उसने आते ही तमंचा निकाल लिया था। वही, इंस्पेक्टर संजुल पांडे का कहना है कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।