फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम कोरारी खेड़ा में गुरुवार को मकान निर्माण को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पड़ोसी परिवार से कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक विवाद बढ़ने पर पड़ोसी पक्ष ने अपने परिजनों को बुलाकर हमला कर दिया। इसी बीच गोली चली, जिससे 50 वर्षीय राम शिव कुमार पुत्र रविंद्र नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पहले से चल रहा था जमीन का झगड़ा गांव वालों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन और मकान को लेकर पुराना विवाद था। गुरुवार को मकान निर्माण के दौरान यह मामला फिर से गरमा गया और गोलीकांड तक पहुंच गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने संभाली स्थिति सूचना पर थाना नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल का इलाज जारी है।