फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर में एक 35 वर्षीय युवक ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई, जो चूड़ी का काम करता था। रवि की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। पांच साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह अकेला रह रहा था। रविवार को परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने रवि का शव कमरे में साड़ी के सहारे लटका हुआ पाया। स्व. अमृतलाल के पुत्र रवि तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह घर में नीचे के कमरे में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर संजुल पांडे ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।