फिरोजाबाद में सांप के डसने से युवक की मौत:सिंचाई करते समय काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Nov 10, 2025 - 13:00
 0
फिरोजाबाद में सांप के डसने से युवक की मौत:सिंचाई करते समय काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
फिरोजाबाद में खेत में काम कर रहे एक युवक की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान आगरा जनपद के बरहन थाना क्षेत्र स्थित करगवा निवासी मुकेश (30 वर्ष) पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम मुकेश अपने खेत में पानी लगा रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के डसने के बाद परिजन तत्काल मुकेश को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर हालत के कारण सोमवार सुबह मुकेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकेश की शादी सात वर्ष पहले हुई थी और वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। गांव में भी युवक की असमय मृत्यु की खबर से गहरा दुख है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खेतों के आसपास की झाड़ियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0