फिरोजाबाद में 14 साल की छात्रा लापता:कोचिंग जाने की बात कहकर निकली, सहेली ने भी मोबाइल किया ब्लॉक

Aug 11, 2025 - 18:00
 0
फिरोजाबाद में 14 साल की छात्रा लापता:कोचिंग जाने की बात कहकर निकली, सहेली ने भी मोबाइल किया ब्लॉक
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक 14 साल की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। रहचटी मुस्तफाबाद रोड निवासी राजेश कुमार की बेटी शिखा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे घर से निकली थी। उसने अपनी सहेली तनू के साथ शिवा कोचिंग जाने की बात कही थी। रविवार होने के कारण कोचिंग बंद थी। शिखा के पिता राजेश ने शाम 4 बजे एटा चौराहे पर उसकी सहेली तनू से मुलाकात की। तनू ने कहा कि उसे शिखा के बारे में कुछ नहीं पता। बाद में तनू ने राजेश का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। राजेश का कहना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन शिखा का कहीं पता नहीं चला। पिता ने शिकोहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है। शिखा के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। परिवार पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगा रहा है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0