फिर गर्म होगा स्व. केदार सिंह का मामला:सैंथवार नेताओं से मिलेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश

Oct 7, 2025 - 06:00
 0
फिर गर्म होगा स्व. केदार सिंह का मामला:सैंथवार नेताओं से मिलेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश
सैंथवार समाज के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह की प्रतिमा का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा के सैंथवार नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यह दावा किया था कि जल्द ही उनकी प्रतिमा को सम्मानजनक तरीके से स्थापित करने के लिए जमीन मिल जाएगी। लेकिन अब तक किसी जमीन की घोषणा सार्वजनिक न होने से सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रुचि दिखाई है। सैंथवार नेताओं को उन्होंने 15 अक्टूबर को लखनऊ बुलाया है। पूरे मामले की जानकारी उनसे लेंगे। अखिलेश यादव की ओर से बुलावा आने के बाद सैंथवाल मल्ल महासभा के नेता इस प्रकरण व इससे पड़ने वाले असर को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। 15 तारीख को यहां से कई सैंथवार नेता लखनऊ जाएंगे। माना जा रहा है कि उसके बाद यह मामला एक बार फिर गर्म हो सकता है। दो बार सपा के प्रतिनिधि मंडल का दौरा स्थगित होने से हुई किरकिरी सपा के सैंथवार नेताओं की इस मामले में किरकिरी हो चुकी है। दो बार उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया था लेकिन दौरे से एक दिन पहले ही दोनों बार प्रतिनिधि मंडल का दौरा स्थगित कर दिया गया। सपा के प्रमुख सैंथवार नेताओं के लिए इसके बाद जवाब देना मुश्किल हो गया था। सैंथवार नेता सपा सुप्रीमो तक यह बात पहुंचाने में लगे थे। माना जा रहा है कि सपा प्रमुख इस बैठक के बाद मामले में कोई फैसला ले सकते हैं। जमीन पर जाने की अनुमति मांगने अधिकारी के पास पहुंची महासभा सैंथवार मल्ल महासभा स्व. केदार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण की मांग को लेकर चर्चित जमीन पर जाने देने की अनुमति मांगने प्रशासन के पास गया था। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार व अन्य पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनके किसी कार्यक्रम में होने के कारण मुलाकात नहीं हो पायी। महासभा के पदाधिकारी इस मामले में अपनी बात अन्य अधिकारियों के समक्ष रखकर आए हैं। गंगा सिंह सैंथवार का कहना है कि अभी तक स्व. केदार सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन फाइनल नहीं की गई है। उस जमीन को चारो ओर से घेरा जा रहा है। हमारी मांग है कि जब तक प्रतिमा कहीं स्थापित नहीं हो पाती, हमें मुर्ति तक जाने और माल्यार्पण करने की अनुमति दी जाए। प्रशासन नहीं दे सकता अनुमति जमीन पर स्थापित प्रतिमा तक जाने की अनुमति भले मांगी जा रही हो लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे सकता। प्राइवेट प्रॉपर्टी और सुप्रीम कोर्ट में मामला होने का हवाला देते हुए प्रशासन इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताता है। बिना अनुमति के यहां जाना ट्रेस पासिंग मानी जाएगी। ऐसा करने वालों पर केस भी दर्ज हो सकता है। फिलहाल सपा सुप्रीमो से मिलने पर बढ़ा फोकस सैंथवार मल्ल महासभा के पदाधिकारी फिलहाल सपा सुप्रीमो से मिलने की तैयारी में जुटे हैं। समाज से जुड़े आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। स्व. केदार सिंह के प्रकरण में अबतक क्या हुआ, इसकी विस्तार से जानकारी उन्हें दी जाएगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार बताते हैं कि 15 अक्टूबर को सपा प्रमुख से मिलने का कार्यक्रम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0