सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी इलाके में दो शख्स गोली बारी के बीच जान बचाकर भाग रहे हैं। इसके बाद गोली लगने से दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है। वहीं, वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स आतंकी हैं, जो भारतीय सेना से बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स रिवर्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो 9 मार्च 2025 को शेयर किए गए एक फेसबुक यूजर के पोस्ट में मिला। इसके कैप्शन में उर्दू भाषा में लिखा है- यह समूह सीरियाई तट पर सीरियाई सेना के लिए बम स्थापित करने का प्रयास कर रहा था। पोस्ट का लिंक... पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो TRhaber नाम के X हैंडल पर भी मिला। TRhaber तुर्किये का लोकल न्यूज प्लेटफॉर्म है। TRhaber ने यह वीडियो 9 मार्च 2025 को शेयर किया था। TRhaber के मुताबिक, यह वीडियो सीरिया के लताकिया प्रांत के कर्दाहा का है। जहां सीरियाई सुरक्षा बल और लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि सीरिया का है। -------------------------------------------- भास्कर फैक्ट चेक से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें... ज्योति मल्होत्रा का AI जनरेटेड फोटो वायरल : भाजपा के गमछे और टोपी में दिखी यूट्यूबर पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें ज्योति भाजपा का गमछा और टोपी पहने हुए नजर आ रही है। फोटो में टॉप पर आज तक का लोगो लगा है और नीचे लिखा है- देश से गद्दारी के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर गिरफ्तार। इस फोटो को शेयर कर कई लोग भाजपा पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...