फेल होने पर नर्सिंग छात्रा ने बनाया वीडियो:बोली- मम्मी-पापा जान देने जा रही हूं, पुलिस तलाश में जुटी

Aug 12, 2025 - 21:00
 0
फेल होने पर नर्सिंग छात्रा ने बनाया वीडियो:बोली- मम्मी-पापा जान देने जा रही हूं, पुलिस तलाश में जुटी
बरेली की एक छात्रा फेल होने पर डिप्रेशन में आ गई, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें वह कह रही है कि मैं फेल हो गई हूं, इसलिए मरने जा रही हूं। छात्रा का वीडियो वायरल होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार ने उसे कई जगह तलाश किया और जब वह नहीं मिली तो थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। 11 सेकेंड के वीडियो से परिवार में कोहराम मंगलवार को नर्सिंग की छात्रा का रिजल्ट आया। रिजल्ट देखने के बाद छात्रा काफी परेशान हो गई। छात्रा ने 11 सेकेंड का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में छात्रा कह रही है, “मम्मी-पापा मेरा रिजल्ट अच्छा नहीं आया है। मैं फेल हो गई हूं। मुझे पता है जब आपको मेरे रिजल्ट के बारे में पता चलेगा तो आप लोग मुझे बहुत डांटेंगे और चिढ़ाएंगे। इसलिए मैं अपनी जान दे रही हूं।” उसके हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है, जिसमें वह कोई तरल पदार्थ पीते हुए नजर आ रही है। मम्मी-पापा डांटेंगे इसलिए जान दे रही हूं फरीदपुर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की बेटी सुधा यादव, जो बीएससी नर्सिंग की छात्रा है, रिजल्ट खराब आने पर मानसिक तनाव में आ गई। मंगलवार सुबह कॉलेज के लिए निकली छात्रा ने कुछ ही देर बाद एक वीडियो भेजकर परिजनों के होश उड़ा दिए। वीडियो में सुधा ने रोते हुए कहा, “पापा-मम्मी, मेरा रिजल्ट अच्छा नहीं आया। मैं फेल हो गई हूं। आप लोग डांटोगे, इसलिए मैं जहर पी रही हूं। मुझे माफ कर देना।” यह वीडियो सुधा ने अपने ताऊ के मोबाइल पर भेजा। वीडियो देखने के बाद घर में कोहराम मच गया। छात्रा का मोबाइल बंद है और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और छात्रा की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है और कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0