चंदौली के सकलडीहा रोड पर बकरीद की नमाज के दौरान एक कार का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है। यूको बैंक के सामने यह घटना उस वक्त हुई, जब बिछिया गांव के आसिफ अली अपने परिवार के साथ ईदगाह में नमाज अदा करने गए थे। नमाज के बाद जब आसिफ अपनी अर्टिगा कार के पास लौटे, तो उन्हें कार का शीशा टूटा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य नमाजी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी मांगी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लोगों ने सड़क पर हंगामा किया। कोतवाल संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। आसिफ अली की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मौके पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में इस घटना का होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना के 48 घंटे बाद भी किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। सदर सीओ राजेश राय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है।