बकरीद पर प्रतापगढ़ में दो पक्षों में मारपीट:लाठी-डंडों और पथराव में 6 लोग घायल, पुलिस बल तैनात

Jun 8, 2025 - 00:00
 0
बकरीद पर प्रतापगढ़ में दो पक्षों में मारपीट:लाठी-डंडों और पथराव में 6 लोग घायल, पुलिस बल तैनात
प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय बवाल मच गया जब ईद के दिन दो पुराने रंजिश रखने वाले पक्षों के बीच अचानक कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एडिशनल एसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों से महिलाएं और पुरुष घायल हिंसा में घायल हुए लोगों में एक पक्ष से निशार अली (30), सबीना बानो (32), हसीना बानो (55), सायना और मेराज शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से सायबा बानो (25) घायल हुई हैं। सभी घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पहले बच्चों के क्रिकेट खेल से शुरू हुआ था विवाद सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से ही रास्ते और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर यह विवाद शांत हो गया था। करीब एक महीने पहले बच्चों के क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हुई थी, जिसे समझौते से सुलझा लिया गया था। लेकिन 10 दिन पहले फिर से बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और उसी रंजिश ने शनिवार को एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात घटना की गंभीरता को देखते हुए रानीगंज, पट्टी, कोतवाली देहात, देल्हूपुर और फतनपुर थानों की फोर्स के साथ पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी गांव में डटे हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रानीगंज थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0