बदायूं के उझानी कस्बे में स्थित मेंथा फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से धमाकों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव कार्य जारी है।