बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर में एक किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली। 50 वर्षीय रामसिंह पुत्र बाबूराम का शव उनके ट्यूबवेल पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामसिंह खेती-बाड़ी का कार्य करते थे और परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन लड़के और चार लड़कियां हैं, जिनमें से एक लड़के और दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। वह शाम को जंगली जानवरों से फसल की रखवाली करने अपने ट्यूबवेल पर जाते थे। कल शाम भी वह बिना खाना खाए घर से यह कहकर निकले थे कि अभी आता हूं और ट्यूबवेल पर पहुंच गए। रात में उन्होंने अपने भाई हीरालाल के द्वारा घर से खाना मंगाया और ट्यूबवेल पर ही खाया। भाई को घर भेजने के कुछ देर बाद, उन्होंने अपने ही 315 बोर के तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया
रात लगभग 10 बजे, उनके बड़े बेटे संजीव ने हाल-चाल जानने के लिए फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। आनन-फानन में संजीव ट्यूबवेल पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामसिंह को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उनके हाथ में 315 बोर का तमंचा था। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।