बदायूं में चलती कार की छत पर आतिशबाजी:सड़क पर दौड़ाने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच शुरू

Jan 2, 2026 - 11:00
 0
बदायूं में चलती कार की छत पर आतिशबाजी:सड़क पर दौड़ाने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच शुरू
बदायूं में एक चलती कार की छत पर आतिशबाजी रखकर सड़कों पर दौड़ाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना बिसौली कस्बे की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार की छत पर आसमानी आतिशबाजी रखी गई है। इसमें से लगातार चिंगारियां निकल रही हैं और आतिशबाजी आसमान में जाकर धमाके के साथ फूट रही है। चलती कार पर इस तरह आतिशबाजी करना न सिर्फ कार सवारों के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा है। इस कृत्य को यातायात नियमों और सार्वजनिक सुरक्षा का खुला उल्लंघन बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बदायूं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रकरण को जांच के लिए बिसौली कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर कार और उसमें सवार लोगों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0