बदायूं में चलती कार में लगी आग, VIDEO:शादी से लौट रहे परिवार ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर राख

May 17, 2025 - 00:00
 0
बदायूं में चलती कार में लगी आग, VIDEO:शादी से लौट रहे परिवार ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर राख
उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार देर रात एक परिवार बाल-बाल बच गया। उझानी कस्बा के मुख्य बाजार में रात साढ़े 10 बजे एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। कार में सिविल लाइंस कोतवाली के मीरा सराय निवासी दूरभान सिंह अपनी पत्नी कुमकुम, माता लक्ष्मी और दो बच्चों के साथ सवार थे। वे बुलंदशहर के डिबाई से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बाजार क्षेत्र में पहुंचते ही कार से जलने की बदबू आने लगी। दूरभान सिंह ने तुरंत कार रोक दी और डिग्गी से सामान निकालने लगे। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मोहल्ले के युवकों ने बाल्टियों में पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर फाइटर्स की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना के कारण बाजार में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0