बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात को चोरों ने पड़ोस की छत से दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने तिजोरी तोड़कर करीब 20 किलो चांदी के जेवर, 50 ग्राम सोना और लगभग 4 लाख की नकदी चुरा ली। दुकान के मालिक धर्मेंद्र वर्मा सदर कोतवाली के लोचीनगला मोहल्ले के निवासी हैं। उनकी यह दुकान करीब 9 साल पुरानी है। शुक्रवार शाम को वे रोजाना की तरह दुकान बंद करके बदायूं स्थित अपने घर चले गए थे। शनिवार सुबह दुकान के मालिक साकिर हुसैन ने फोन कर दुकान का ताला टूटे होने की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने दुकान से फिंगरप्रिंट लिए और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।