बदायूं-बिजनौर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के दिधौनी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। केशवपुर गांव के अजीत कुमार (19), गुड्डू (25) और पवन (18) बाइक से बुआ की शादी में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गुड्डू और पवन को पहले सीएचसी बिल्सी ले जाया गया। वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। गुड्डू को परिजन बरेली के निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। पवन का चंदौसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतक अजीत की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। अजीत और गुड्डू दोनों खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का सहारा थे। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।